• Mon. Sep 1st, 2025

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे/निशादेही से चोरी की 18 मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/ऑटो व 01 अवैध चाकू बरामद।

थाना फेस-1 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-8 नर्सरी के गेट के पास 01 अभियुक्त अनुज शर्मा पुत्र किशनस्वरुप शर्मा को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध चाकू के साक गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे/निशादेही पर नोएडा, दिल्ली एनसीआर से चोरी की गई कुल 18 मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/आँटो बरामद हुए है। बरामद मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/आँटो में से 12 मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/आँटो के संबंध में नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न थानो पर अभियोग पंजीकृत है। दिनांक 01.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार हुए बाल अपचारी को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस पूछताछ मे उक्त अभियुक्त व बाल अपचारी ने बताया कि जो नोएडा एनसीआर की कॉलोनियों/सोसाइटियों व कम्पनी से वाहन चोरी की वारदात करने में माहिर है। उक्त गैंग पहले क्षेत्र में आकर रैकी करता है तथा रैकी करने के उपरान्त कम्पनी व फैक्ट्री तथा पार्क के आस-पास खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी/स्कूटर का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाते है। फिर वाहन चोरी करने के बाद वाहन को कही भी गली मोहल्ले/सेक्टरों आदि में खडा करके चले जाते है एवं कुछ दिन बाद ग्राहक न मिलने पर वहां से मोटरसाइकिल/स्कूटी को उठाकर एक जगह इक्ठ्ठा कर लेते है। उक्त अभियुक्त व बाल अपचारी द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिल/स्कूटी/स्कूटर को एफ ब्लाँक सेक्टर-8 में खाली पडी जगह पर छिपाए हुए थे एवं समय-समय पर चोरी के वाहन को इक्ठ्ठा करने वाली जगह को बदलते रहते है और बाद में मौका पाकर मोटरसाइकिल/स्कूटी/स्कूटर को सस्ते दामो में बेच देते थे और चोरी के वाहनो को बेचकर मिले पैसो से अपना खर्चा चलाते है। इस तरीके से अभियुक्त व बाल अपचारी के द्वारा नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से करीब दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/आँटो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

बरामदगी

1-चोरी की 18 मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी/आँटो (1)मोटरसाइकिल बजाज सीटी-110 मो0सा0 रजि0 नं0 UP37N5845 सम्बन्धित मु0अ0सं0 366/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेज-1, नोएडा।
(2)बजाज प्लेटिना मो0सा0 रंग काला रजि0 सं0 DL7SAS0476
(3)हीरो स्पलैण्डर प्लस रजि0 सं0-DL5SCM3732 संबंधित मु0अ0सं0-19907/2024 धारा 305(बी) बीएनएस थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली।
(4)टीवीएस स्कूटी रंग ग्रे रजि0सं0 DL8SCL5999 संबंधित मु0अ0सं0 5129/2023 ,धारा 379 भादवि, थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली।
(5)हीरो स्पैलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल रंग काला रजि0सं0 UP84AD9234 संबंधित मु0अ0सं0-427/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-113, नोएडा।
(6)टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल रंग काला रजि0नं0 DL7SBR2834 संबंधित मु0अ0सं0 -0277/2024 धारा 303(2) थाना-डीएलएफ फेज-3 ईस्ट जोन गुरुग्राम हरियाणा।
(7)हीरो स्पलैण्डर प्रो मोटरसाइकिल रजि0नं0 UP23P9015 संबंधित मु0अ0सं0-0318/2024 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा।
(8)हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल रंग काला रजि0नं0 UP16AW2894 संबंधित मु0अ0सं0 431/2023 धारा 380 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
(9)हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल रंग काला रजि0नं0 UP14EH4616
(10)हीरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल रंग काला रजि0नं0 DL3SDS9673 संबंधित मु0अ0सं0 1337/2017,धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा।
(11)युलू इलेक्ट्रिक स्कूटर सिरियल नम्बर-5106100
(12)युलू इलेक्ट्रिक स्कूटर सिरियल नम्बर-5105025
(13)हीरो एच एफ डिलक्स मो0सा0 रंग काला रजि0नं0 UP16AQ0568 संबंधित मु0अ0सं0 0007/2017 धारा 379 भादवि थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
(14)सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल रजि0नं0 UP16X7659
(15)पैशन प्रो मोटरसाइकिल रजि0नं UP16BC5375
(16)थ्री व्हीलर रंग हरा रजि0नं0 DL1LU4343 संबंधित मु0अ0सं0 362/2025 धारा 303(2)बीएनएस थाना फेस-1 नोएडा कमि0 गौतमबुद्धनगर।
(17)हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP16DF5241 संबंधित मु0अ0सं0 363/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस-1, नोएडा।
(18)हीरो स्प्लेण्डर मो0सा0 रंग काला रजि0 नं0 UP16CY9840 संबंधित मु0अ0सं0 364/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस-1 नोएडा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *