• Sun. Sep 7th, 2025

‘क्या सचमुच 14 साल के हैं Vaibhav Suryavanshi?’ Nitish Rana के मजाकिया बयान ने मचाई सनसनी

Nitish Rana and Vaibhav SuryavanshiNitish Rana and Vaibhav Suryavanshi
महज 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तूफान मचाने वाले Vaibhav Suryavanshi न केवल अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए चर्चा में हैं, बल्कि उनकी उम्र को लेकर चल रही बहस ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा सितारे ने आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर क्रिस गेल के बाद आईपीएल के सबसे तेज शतकवीरों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। लेकिन उनकी उम्र को लेकर सवाल अब भी बरकरार हैं, और हाल ही में उनके साथी खिलाड़ी नितीश राणा के एक मजाकिया बयान ने इस विवाद को नया रंग दे दिया है।

उम्र का रहस्य: नितीश राणा का मजाकिया तंज

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस को चैंपियन बनाने वाले कप्तान नितीश राणा ने एक इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर खुलकर बात की। जब उनसे वैभव सूर्यवंशी के बारे में कुछ अनोखा बताने को कहा गया, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “वह 14 साल का ही है कि नहीं?” हालांकि, नितीश ने तुरंत स्पष्ट किया कि यह उनका मजाक था, लेकिन यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वैभव की उम्र को लेकर चर्चाओं को फिर से हवा दे दी।

वैभव की उम्र पर सवाल कोई नया नहीं है। जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, तब उनकी उम्र 13 वर्ष बताई गई थी। 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करते ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। लेकिन एक वायरल इंटरव्यू के बाद उनकी उम्र पर सवाल उठने शुरू हुए। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वैभव का जन्म प्रमाणपत्र सार्वजनिक किया जा चुका है और बीसीसीआई ने साढ़े 8 साल की उम्र में उनका बोन टेस्ट भी करवाया था, जो संतोषजनक रहा।

वैभव का शानदार सफर: रिकॉर्ड्स की झड़ी

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा से उम्र के विवाद को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले इस युवा बल्लेबाज ने न केवल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ा, बल्कि अंडर-19 भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के लिए भी चुने गए हैं, जहां उनकी बल्लेबाजी पर सभी की नजरें टिकी हैं।

संजू सैमसन और रियान पराग पर भी बोले नितीश

नितीश राणा ने इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के अन्य खिलाड़ियों पर भी अपनी राय साझा की। संजू सैमसन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मजाक में कहा, “वह अगले साल कहां खेलेंगे?” यह बयान उन अफवाहों की ओर इशारा करता है, जिसमें संजू के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की बात कही जा रही थी। वहीं, रियान पराग के बारे में नितीश ने कहा, “वह जैसा टीवी पर दिखता है, वैसा नहीं है। असल जिंदगी में वह बहुत नरम स्वभाव का है और बेहद अच्छे से बात करता है। लोग उनके रवैये को गलत समझ लेते हैं।

उम्र के विवाद से बेपरवाह वैभव का जुनून

वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों के बावजूद उनके पिता संजीव ने स्पष्ट किया कि उनका बेटा क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता है, न कि विवादों पर। उन्होंने कहा, “वैभव को कोई डर नहीं है। जरूरत पड़ी तो वह फिर से बोन टेस्ट करवाने को तैयार है।” वैभव की मेहनत और जुनून ने उन्हें कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में एक चमकता सितारा बना दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *