• Sat. Dec 21st, 2024

जो रूट में टेस्ट मैच में लगाई अपनी 35वी सेंचुरी तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

Report By : Mayank Khanna (ICN Network)

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया है। खेल के तीसरे दिन उन्होंने 167 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो उनके करियर की 35वीं शतकीय पारी है। इस शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रूट के इस शतक ने उन्हें लारा समेत चार अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है

जो रूट का यह शानदार प्रदर्शन 2024 में भी जारी है, और इस साल यह उनका पांचवां शतक है। उन्होंने श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी इस साल 5 शतक लगाए हैं। रूट ने अब तक 61 की औसत से 1100 से अधिक रन बनाए हैं, और वह एक कैलेंडर वर्ष में फिर से हजार रन बनाने में सफल रहे हैं। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पांचवां ऐसा कारनामा है, जिससे वह ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा, और एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड के बराबरी पर आ गए हैं। अब वह सचिन तेंदुलकर के 6 बार एक कैलेंडर वर्ष में हजार से अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल दो कदम दूर हैं

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से पहले, जो रूट ने 146 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 12,402 रन बनाए थे, जिसमें 34 शतक और 64 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने तीसरे दिन लंच से पहले 72 रन बनाकर 12,474 रन के आंकड़े को पार किया, जिससे वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 161 मैचों में 12,472 रन बनाए थे

रूट ने पहले ही पारी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी एक बड़ा कारनामा किया है। 27 रन बनाते ही, वह WTC के इतिहास में 5,000 रन पूरा करने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने WTC सायकल में अब तक 59 मैच खेले हैं और कुल 5,005 रन बना चुके हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *