• Tue. Oct 14th, 2025

नोएडा: कोरोना में जान गवाने वाले पत्रकारों को किया गया याद

पत्रकारों की याद में बने राष्ट्रीय स्मारक पर दी गयी श्रद्धांजलि

नोएडा। कोरोना काल के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्राण गंवाने वाले पत्रकार साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर-72 स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक पत्रकारों, समाजसेवियों और नागरिकों ने एकत्र होकर राष्ट्रिय स्मारक पर पुष्प अर्पित के दिवंगत पत्रकारों को नमन किया। सभी ने उनके साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा। यह आयोजन पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए बलिदानों की याद दिलाने वाला एक प्रेरणादायी क्षण बना। गौरतलब है की कोरोना संक्रमण के चलते देशवासियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी, वहीँ सैकड़ों की संख्या में पत्रकार भी अपना काम करते हुए संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा बैठे थे, जिनकी याद में नोएडा मीडिया क्लब द्वारा सेक्टर 72 स्थित स्मृति वन में राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया है, बृहस्पतिवार को गाँधी जयंती के अवसर पर सभी मृत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गयी, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और महासचिव जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में शहर के पत्रकारों और गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृत पत्रकारों कों याद किया,

इस मौक़े पर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं। कोरोना काल में जिन्होंने बिना अपनी परवाह किए जनता तक सच्चाई पहुँचाई और अपने प्राण गंवाए, उनका साहस और समर्पण सदैव याद किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *