• Fri. Jan 3rd, 2025

UP-बाँदा में बाबा के बुलडोजर में निकली कलश यात्रा, बनी कौतूहल का विषय डीजे पर जमजर थिरके श्रदालु

उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर सीएम योगी के आदेश का भले ही काफी समय से इंतजार कर रहा हो लेकिन यहां के युवाओं बुलडोजर को लेकर जो उत्साह है वह इस कलश यात्रा में देखा जा सकता है। बुलडोजर में कलश यात्रा को लेकर कौतूहल बना हुआ है।आपको बता दे पूरा मामला पैलानी थाना अंतर्गत सिंधन कला गांव का है जहां श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी कलश यात्रा निकाली गई।

109 कुंडय यज्ञ के शुभारंभ में यह कलश यात्रा भव्य और विशाल रूप में निकाली गई जिसमें भक्त अदभुत और खतरनाक कला का प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए वही कलश में बाबा के बुलडोजर ने कौतूहल मचा दिया। डीजे गाजे बाजे के साथ एक बुलडोजर भी इस कलश यात्रा में विचरण करते नजर आया जिसमें बैठे कुछ युवा जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए और इस बुलडोजर में कलश यात्रा का झंडा भी नजर आया उत्तर प्रदेश में भले ही बुलडोजर प्रशासनिक और शासनिक आदेश का इंतजार कर रहा हो लेकिन उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर ने कुछ इस कदर जगह बना रखी है की हर छोटे बड़े कार्यक्रम में युवा बुलडोजर लेकर सड़क पर निकल आते हैं कई बार विवाह कार्यक्रम में भी लोगों ने बुलडोजर का प्रयोग किया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर का प्रयोग माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ किया था लेकिन अब यह बुलडोजर ट्रेंड बन चुका है और लोग इसका प्रदर्शन हर छोटे बड़े कार्यक्रम में करते नजर आते हैं। अब यह बुलडोजर हर छोटे बड़े कार्यक्रम में प्रयोग करना और इसका प्रदर्शन करना कितना सही है यह तो देखने वाली बात है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *