• Wed. Feb 19th, 2025

कानपुर पहुंचे सांसद का शानदार स्वागत, जनता ने लगाए मोदी-मोदी और रमेश अवस्थी जिंदाबाद के नारे

Byadmin

Feb 16, 2025
Report By : ICN Network

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने दो सीटों पर प्रचार किया था, जहां भाजपा विजयी रही। कानपुर लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

कानपुर: दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कानपुर में रमेश अवस्थी का भव्य स्वागत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद कानपुर सांसद रमेश अवस्थी का उनके संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने गांधी नगर और राजौरी गार्डन सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी, जहां भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की।

संसद सत्र समाप्त होने के बाद जब रमेश अवस्थी कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो हजारों समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता देर रात तक उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाओं से उनका अभिनंदन किया और ‘मोदी-मोदी’ व ‘रमेश अवस्थी जिंदाबाद’ के नारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा।

दिल्ली चुनाव में भाजपा का विजय अभियान

गांधी नगर सीट से भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने 56,858 वोटों के साथ जीत दर्ज की, आम आदमी पार्टी (AAP) के नवीन चौधरी को हराया, जिन्होंने 44,110 वोट हासिल किए। कांग्रेस के कमल अरोड़ा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह, राजौरी गार्डन सीट से भाजपा के मंजींदर सिंह सिरसा ने 64,132 वोट पाकर जीत हासिल की, आम आदमी पार्टी की ए. धनवती चंदेला को हराया, जबकि कांग्रेस के धर्मपाल चंदेला पिछड़ गए।

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर रमेश अवस्थी का संदेश
रमेश अवस्थी ने इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की ऐतिहासिक जीत बताया और कहा कि भाजपा का विजय रथ यूं ही आगे बढ़ता रहेगा। कानपुर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश यह दर्शाता है कि रमेश अवस्थी राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *