• Tue. Dec 3rd, 2024

कानपुर पुलिस जुमें की नमाज को लेकर अलर्ट मोड़ पर,PAC और QRT की गई तैनात, कैमरों से रहेगी निगरानी

Report By : ICN Network

कानपुर में जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने की समीक्षा की ,संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी सहित सभी पुलिस उपायुक्तों को दिए बेहतर व्यवस्थापन के स्पष्ट निर्देश जारी किए । पुलिस आयुक्त ने प्रबुद्ध लोगों , सभी वर्गों के धर्माचार्यों, प्रमुख शहर काजियों , प्रमुख मौलाना , मस्जिदों के इमाम , मंदिरों के सभी पुजारी से की वार्ता और शहर को सामान्य , व्यवस्थित और बेहतर बनाए रखने की अपील की है । शहर के संविधान से लीला को और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बंदोबस्त ,बड़ी संख्या में PAC , तथा QRT के किए गए है बंदोबस्त एवं व्यवस्थापन किया गया है ।

सभी थाना प्रभारी – QRT तथा आवश्यक पुलिस बल के साथ स्वयं सड़कों पर होंगे । फील्ड में डीसीपी, एसीपी एडिशनल डीसीपी रहेंगे स्वान पुलिस बल , पीएसी तथा QRT के साथ मुस्तैद रहेगी । 632 LIU कर्मी, 2173 पुलिस युवा मित्र एवम 1746 सिविल डिफेंस वोलेंटियर कानपुर के चप्पे चप्पे से करेंगे ,संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी को परिस्थितियों की रिपोर्टिंग जिससे किसी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का कोई मौक़ा न मिले ।पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दिए 4331 बीट पुलिस अधिकारीयों को निर्देश अपने अपने क्षेत्र के कैमरों को रखे चुस्त दुरुस्त।

ऑपरेशन दृष्टि , त्रिनेत्र एवम आई ट्रिपल सी के 26000 से अधिक कैमरे शहर में है इनसे भी निगरानी रखी जाएगी ।235 जवान पहनेंगे बॉडी वार्न कैमरा। 100 से अधिक हैंड हेल्ड कैमरे पुलिस के हाथों में रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *