Report By : ICN Network
दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में वकीलों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने अपने आंदोलन को और सख्त बनाने का निर्णय लिया है। शाहदरा बार एसोसिएशन ने 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। मंगलवार से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालतों में कामकाज ठप है, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह विरोध उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें एनआई एक्ट से संबंधित डिजिटल कोर्ट को कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। शाहदरा बार एसोसिएशन ने इस निर्णय का खुलकर विरोध किया है और इसे वकीलों व उनके मुवक्किलों के लिए असुविधाजनक बताया है।
बुधवार को एसोसिएशन ने एक आपात बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से तय किया कि वकील न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश होंगे। इसके साथ ही फैसिलिटेशन सेंटर के पास भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, विरोध जारी रहेगा और वे अपने आंदोलन को और भी सशक्त करेंगे।