दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर (IHC) में 23 नवंबर 2025 को आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया डायलॉग कॉन्क्लेव में युवा लेखक कावन किसलय को साहित्य और विचार जगत में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित वक्ताओं, सरकारी अधिकारियों, मंत्रियों, नीति-निर्माताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इंडिया डायलॉग कॉन्क्लेव उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए जाना जाता है, जो अपने विचारों, कार्यों और नेतृत्व से समाज में सार्थक बदलाव ला रहे हैं। इस वर्ष कावन किसलय को एक युवा लेखक के रूप में उनकी प्रभावशाली आवाज़ और पाठकों को प्रेरित करने वाले उनके अनोखे दृष्टिकोण के लिए विशेष मान्यता मिली।
कार्यक्रम में पैनलिस्टों और अतिथियों ने कावन किसलय को कॉमिक बुक जगत की नई और मजबूत आवाज़ बताते हुए कहा कि उनकी कहानियाँ meaningful बातचीत को जन्म देती हैं और युवा पाठकों को प्रेरित करती हैं। उनके बनाए सुपरहीरो वास्तविक जीवन की चुनौतियों से रूबरू कराते हैं, जिससे उनका काम आज की युवा पीढ़ी के लिए बेहद प्रासंगिक बन जाता है।
सम्मान प्राप्त करते समय कावन किसलय ने आयोजकों, प्रतिभागियों और अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें विचारों और कहानी कहने की दुनिया में और भी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ योगदान देने की प्रेरणा देता है।