अमिताभ बच्चन ने भावुक होकर कहा कि ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे…न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि।’ इतना कहते हुए अमिताभ का गला रूंध जाता है और आंखें भर आती हैं। इस दौरान दर्शकों ने भी अमिताभ बच्चन पर खूब प्यार लुटाया। भावुक अमिताभ सबको देखते रहे, उनकी बातें सुनते रहे। एक ने कहा, ‘हममें से किसी ने भी आज तक भगवान को नहीं देखा। लेकिन आज से हम भगवान के सबसे लाडले को देखेंगे।’ दर्शकों की बात सुन अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए सीजन के साथ एक बार फिर मुलाकात होगी। आपको बता दें कि अमिताभ अब जल्द ही फिल्म Kalki 2898 AD, ‘बटरफ्लाई’ और Vettaiyan में नजर आएंगे।
KBC 15 खत्म, दर्शकों से ये आखिरी बात कहकर रो पड़े अमिताभ बच्चन…

अमिताभ बच्चन ने भावुक होकर कहा कि ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे…न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि।’ इतना कहते हुए अमिताभ का गला रूंध जाता है और आंखें भर आती हैं। इस दौरान दर्शकों ने भी अमिताभ बच्चन पर खूब प्यार लुटाया। भावुक अमिताभ सबको देखते रहे, उनकी बातें सुनते रहे। एक ने कहा, ‘हममें से किसी ने भी आज तक भगवान को नहीं देखा। लेकिन आज से हम भगवान के सबसे लाडले को देखेंगे।’ दर्शकों की बात सुन अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए सीजन के साथ एक बार फिर मुलाकात होगी। आपको बता दें कि अमिताभ अब जल्द ही फिल्म Kalki 2898 AD, ‘बटरफ्लाई’ और Vettaiyan में नजर आएंगे।