• Fri. Apr 18th, 2025

KBC16 प्रोमो: समय रैना ने बिग बी से संपत्ति मांगी, दादी की पिटाई और ज़हरीली खीर पर हंसे

Report By : ICN Network
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में इस बार हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि फेसम कॉमेडियन समय रैना, भुवन बम और तन्मय भट्ट शो में नजर आने वाले हैं। समय ने तो अपनी कॉमेडी से बिग बी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। इस एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है

टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में इस हफ्ते जबरदस्त हंसी और मस्ती देखने को मिलेगी, क्योंकि हॉट सीट पर इस बार जाने-माने कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट नजर आएंगे। उनके साथ मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बम भी दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समय रैना की कॉमेडी ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को हंसी से लोटपोट कर दिया।

‘सूर्यवंशम’ पर समय रैना ने ली चुटकी

KBC 16 के इस मजेदार एपिसोड में समय रैना, बिग बी की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का मजाक उड़ाते नजर आए। वायरल वीडियो में तन्मय भट्ट और समय रैना हॉट सीट पर बैठे हुए हैं, जबकि भुवन बम दर्शकों के बीच बैठे हैं। बातचीत के दौरान समय कहते हैं, “सर, मैंने आपकी जो पहली फिल्म देखी थी, वो ‘सूर्यवंशम’ थी। फिर दूसरी फिल्म जो देखी, वो भी ‘सूर्यवंशम’ थी और तीसरी भी ‘सूर्यवंशम’ ही थी, क्योंकि टीवी पर वही मूवी आती थी!” यह सुनते ही अमिताभ बच्चन समेत पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है

इसके बाद समय बिग बी से मजाक में पूछते हैं, “जब कल आपको पता चल गया था कि खीर में जहर है, तो आपने आज वो खीर क्यों खाई?” इस सवाल पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं

समय ने अमिताभ से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

समय रैना की मस्ती यहीं नहीं रुकी। बातचीत के दौरान बिग बी अपनी फिल्म ‘शहंशाह’ का आइकॉनिक डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह…’ बोलते हैं। इस पर समय तुरंत चुटकी लेते हुए कहते हैं, “जब आपने बेटा बना ही दिया है, तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा भी दे दीजिए?” यह सुनकर अमिताभ बच्चन की हंसी नहीं रुकती और वह ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

जलसा में घुसने की कोशिश पर पिटाई?

समय रैना ने आगे एक और मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बार बिग बी के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। वह मजाक में कहते हैं, “मुझे ही नहीं, मेरी दादी को भी पीटा गया, जबकि वो वहां थी भी नहीं, उन्हें ढूंढकर पीटा!” इस पर भी सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

समय रैना, तन्मय भट्ट और भुवन बम कौन हैं?

  • समय रैना एक पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जिन्होंने ‘कॉमिकस्तान सीजन 2’ जीता था। वे शतरंज खेलने के शौकीन हैं और डेली लाइव स्ट्रीम भी करते हैं।
  • तन्मय भट्ट AIB (All India Bakchod) के को-फाउंडर हैं और कई यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
  • भुवन बम भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं और अब वे एक एक्टर भी बन चुके हैं।
इस खास एपिसोड में तीनों कॉमेडियंस की जबरदस्त हंसी-मजाक देखने को मिलेगी, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *