• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-लखीमपुर खीरी में प्याज़ के दाम आसमान छूने से रसोई का बजट गड़बड़ाया

प्याज के दाम बढ़ने से बेस्वाद हुई थाली
यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों प्याज़ के दामों में हुई अचानक बढ़ोत्तरी से रसोई का बजट बिगड़ने के साथ साथ सब्ज़ियों में डलने वाली प्याज़ का स्वाद भी गड़बड़ा सा गया है।देखिए लखीमपुर खीरी से आँसू रुलाती प्याज़ का रेट व सब्ज़ी मंडी में परेशान फिरते ग्राहक।

बीते एक सप्ताह से लगातार प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। बाजार में प्याज ₹60 से लेकर ₹80 तक बिक रहा है। जिसके चलते घरों की थालियां से सलाद गायब सा हो रहा है। 10 दिन पहले जो प्याज ₹40 से ₹50 में आसानी से बाजार में मिल जाता था वह अब आज ₹60 से लेकर ₹80 तक बाजारों में बिक रहा है व्यापारियों का कहना है कि आवक के चलते दाम अभी और बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है। महंगाई की मार से परेशान लोग वही सब्जी विक्रेता अनिल का कहना है की मंडी में ₹52 से लेकर 55 रुपए की कीमत में प्याज बिक रहा है। भाड़ा सहित अन्य खर्च निकालने के बाद ₹60 से80 तक प्याज बेचा जा सकता है। इस समय सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। लहसुन₹300 प्रति किलो हिसाब से बाजार में बिक रहा है। तो वही मटर ₹60 प्रति किलो हिसाब से बाजार में बिक रही है जिसके चलते मध्यवर्गीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रहणी मंजू का कहना है जब तक सब्जी में प्याज ना पड़े तब तक स्वाद नहीं आता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *