Kolkata : सिटी ऑफ जॉय कहे जाने वाले कोलकाता में गुरुवार से कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) के 28वें संस्करण का आगाज हो गया है । ये भव्य उद्घाटन समारोह नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हुआ। आपको बतादें कि इस समारोह का उद्घाटन अभिनेता शाहरुख खान, और अभिताभ बच्चन जी ने किया जो सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। समारोह की शुरुआत ‘गणेश मंत्र’ पर एक प्रदर्शन के साथ हुई, जिसके बाद कई गीतों पर एक सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया गया। समारोह में और भी लोग शामिल थे अन्य लोगों में जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अरिजीत सिंह और सौरव गांगुली महेश भट्ट, रानी मुखर्जी, कुमार शानू, शामिल थे।
India Core News