• Thu. Nov 21st, 2024

UP-रामपुर थाने में हिस्ट्रीशीटर की कोतवाल ने ली क्लास,सुधरने की दी मोहलत

यूपी के रामपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर भी अच्छा इंसान बन सकेंगे। एसपी रामपुर ने सभी थाने के थानेदारों को कहा है सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलाकर उनकी मीटिंग लें उनसे बात करें कानून का पाठ पढाएं ताकि वह भी कानून को कानून समझकर अच्छा इंसान बन सकें । अपने जीवन को अच्छे से जियें अपराध से दूर रहें जो केस कोर्ट में पेंडिंग हैं उन्हें अच्छे से पैरवी करके निपटाएं ताकि समाज में अच्छे इंसान बनकर फिर से अच्छी जिंदगी की शुरुआत करें ।

थाना सिविल लाइन समेत जिले के सभी थानों में दर्ज हिस्ट्रीशीटर लोगों से एक एक करके बात चीत की बाद में उन्हें बताया गया कि आप लोग कानून को कानून समझें अगर कहीं भी कानून को हाथ में लेने को सोची बड़े स्तर बड़ी कार्येवाही की जाएगी आज इसीक्रम में सैकड़ों हिस्ट्रीशीटरों को सभी थानेदारों ने बुलाकर उन्हें समझाया गया इस दौरान मीटिंग में शामिल होने वाले हिस्ट्रीशीटरों ने भरोसा दिया है हम कानून का पालन करेंगे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये कार्येवाही पूरे जिले के अलग अलग थानों में आज की गई है। पुलिस ने उम्मीद, अपेशा जताई है की जिन हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर मीटिंग ली उन्हें जरूर कानून समझ आएगा , कानून का पालन करेंगे साथ ही समय समय पर थाने में बुलाकर उन्हें उनके कार्यों को लेकर पुलिस की पैनी नज़र भी बनी है ताकि कोई अपराधी अगर किसी अपराध को अंजाम दे तो कानूनी कार्येकर के लिए तैयार रहे इसी बात को लेकर अच्छे जीवन जीने की पहल एसपी ने की है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *