Report By : ICN Network
छोटे पर्दे की दुनिया में इन दिनों अगर किसी शो की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वह है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’। इस लोकप्रिय धारावाहिक की वापसी ने दर्शकों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है। शो के प्रोमो से लेकर इसके किरदारों तक, सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी गूंज है। खास बात यह है कि ये वापसी पूरे 25 साल बाद हो रही है — लेकिन इस बार कहानी और प्रस्तुति बिल्कुल नई सोच और नजरिए के साथ लाई जा रही है।
इस शो की निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने इस क्लासिक शो को फिर से लाने का फैसला कैसे और क्यों लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया कि जब किसी ने शो के 25 साल पूरे होने पर इसे दोबारा लॉन्च करने का सुझाव दिया, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी— “नहीं!” क्योंकि वह उस समय को एक सुनहरी याद की तरह सहेज कर रखना चाहती थीं। उनके अनुसार, जैसे कोई अपने बचपन को फिर से नहीं जी सकता, वैसे ही उस दौर को दोहराना आसान नहीं होता।
लेकिन फिर उन्होंने गहराई से सोचा कि अब का दर्शक बहुत बदल चुका है। जहां पहले टीवी दर्शक सिर्फ नौ शहरों तक सीमित थे, वहीं आज के समय में लोग अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बंटे हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है— क्या यह नया सीज़न पुराने शो जैसी ऐतिहासिक टीआरपी दोहरा पाएगा? लेकिन एकता ने इस सोच को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘क्योंकि’ की असली ताकत उसकी टीआरपी नहीं, उसकी विरासत थी।
उन्होंने याद दिलाया कि यह शो सिर्फ मनोरंजन नहीं था, यह भारतीय महिलाओं को आवाज़ देने का माध्यम बना। साल 2000 से 2005 के बीच इस शो ने महिलाओं को घर की बातचीत और निर्णयों का हिस्सा बनाया। यह उस समय की क्रांति थी जब घरेलू मुद्दे जैसे उत्पीड़न, उम्र से जुड़ी सामाजिक रूढ़ियाँ, और इच्छा मृत्यु जैसे विषय टीवी पर खुले रूप से सामने लाए गए। एकता का मानना है कि यही इस शो की सबसे बड़ी उपलब्धि और विरासत रही है।
हाल ही में शो का पहला प्रोमो रिलीज़ किया गया जिसमें एक बार फिर से स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रूप में नज़र आईं। लंबे समय बाद अपने प्रतिष्ठित किरदार में उनकी वापसी ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड 29 जुलाई को टेलीकास्ट होगा। प्रोमो ने पहले ही दर्शकों की उम्मीदों को चरम पर पहुंचा दिया है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नया सीजन क्या वही जादू दोहरा पाएगा।