Report By : ICN Networkलालू यादव ने कुंभ को बताया फालतू, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना
नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कुंभ को लेकर बयान दिया था कि “कुंभ फालतू है।” उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने उन पर तंज कसा है।
लालू यादव के कुंभ बयान पर दिलीप जायसवाल का पलटवार, कहा राजनीति से बचना चाहिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम मची भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की थी। इसके जवाब में बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव पर तीखा पलटवार किया।
दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “लालू यादव की उम्र बहुत हो गई है, और अब उन्हें यह नहीं पता रहता कि वे क्या बोलते हैं और क्या नहीं। जब भी कोई दुर्घटना होती है, विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें मामले की गहराई तक जाना चाहिए। जब जांच रिपोर्ट आ जाए, तब अपनी बात रखनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि बिना जांच के आरोप लगाना राजनीतिक दुर्भावना का हिस्सा हो सकता है।
समाज और भगवान को जवाब देना होगा
लालू प्रसाद द्वारा महाकुंभ पर टिप्पणी करने को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी धर्म की आस्था पर किसी को भी कुछ बोलने का हक नहीं है. अगर कोई भी नेता धार्मिक आस्था के बारे में कोई टिप्पणी करता है तो उसे समाज और भगवान को भी जवाब देना होगा.
जीतन राम मांझी ने भी लालू पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कुंभ स्नान फालतू है और चारा खाना पुण्य है. आपके हिसाब से तो ये सही होगा लालू प्रसाद जी? देश आपका जवाब चाहता है.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा, रेलवे ने की उच्च स्तरीय जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस वक्त भगदड़ मच गई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की दुखद मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।
साथ ही, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।