कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर रात एक कार और दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। वीआईपी रोड स्थित एक गुमटी में आग लगी थी, जहां ऑटो पार्ट्स का काम किया जाता था। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया, कार भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कोई भी जनहानि नहीं हुई।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी रोड की विक्टोरिया मिल के पास गुरुवार रात तकरीबन 2 बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना के बाद मौके पर जाकर देखा गया कि एक सेंट्रो कार जिसका नंबर यूपी 78 बीआर 1211 और एक गुमटी नुमा दुकान जिसमें ऑटो स्पेयर पार्ट्स का काम किया जाता था दोनों ही धू धू कर जल रही है । आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। दमकल की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। FSSO प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया की कर्नलगंज फायर ब्रिगेड और लाटूश रोड फायर विकेट से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया की दुकान में रखा ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स का सामान जलकर राख हो गया कार भी पूरी तरह से जलने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। कोई भी जनहानि नहीं हुई है।