Report By : VIKRAANT SHRMA, PEELIBHEET UP
यूपी के पीलीभीत में खेतो के बीच बैठे दो लोगो पर तेंदुए ने हमला कर दिया, किसी तरह लोगो ने चीख पुकार कर लाठी डंडे की मदद से अपनी जान बचाई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर तेंदुए को पकड़े जाने की मांग की है। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शहर से सटे पुरानी पीलीभीत के पास की है।
दरअसल बीते कई महीनों से थाना कोतवाली क्षेत्र से सटे पुरानी पीलीभीत ईंट भट्टे के आस पास तेंदुए की चहल कदमी देखी जा रही है, आज सुबह खेतो में बने घर के बाहर स्थित खेत में चाचा राम अवत्तार अपने भतीजे से बादशाह के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे उसी दौरान तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया। घर मे तेंदुया देख हड़कम्प मच गया। आनंद पालन में घर के भीतर मौजूद लोगों का आसपास के लोगों ने खी डंडे और की पुकार कर तेंदुए को घर से खेत की तरफ दौडाया तब जाकर दोनों चाचा भतीजे की जान बचत की वही आकर्षित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टनकपुर हाईवे को जाम कर दिया सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स व विभाग की टीम ने लोगों को समझा बुझाकर जल्द ही तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने का आश्वासन दिया फिलहाल दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनका इलाज जारी है। घटना से इलाके में दहशत है वन विभाग की टीम लोकेशन ट्रेस कर तलाश में जुटी है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब तेंदुए ने हमला कर दहशत फैलाई है बीते तीन महीनों से खेतों के आस पास बाघ व तेंदुए की चहल कदमी से दहशत का माहौल है ।