Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए राहत की खबर है। लगभग 15 साल से लंबित एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की सड़क निर्माण परियोजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल के बाद टी-सीरीज प्रबंधन सड़क निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हो गया है। इस करीब 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को लेकर प्रशासनिक और सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का टेंडर जल्द जारी किया जाएगा, और निर्माण कार्य पूरा होने में करीब छह माह लगेंगे।
एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली यह सड़क पिछले 15 वर्षों से अधूरी पड़ी थी। यह जमीन टी-सीरीज कंपनी के स्वामित्व में थी, और कई बार वार्ता के बावजूद समाधान नहीं निकल सका। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन कंपनी ने सड़क के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया। ऐसे में, केवल एकतरफा सड़क होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही होती थी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने चार्ज संभालने के बाद इस अधूरी सड़क परियोजना को पूरा करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने टी-सीरीज प्रबंधन से वार्ता की पहल की। उनके साथ एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल और परियोजना विभाग की टीम ने कई दौर की बातचीत की। हाल ही में इस मुद्दे का समाधान निकल आया, और टी-सीरीज ने सड़क के लिए जमीन देने पर सहमति जता दी।
इस परियोजना के तहत एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक तीन-तीन लेन की कुल छह लेन की सड़क बनाई जाएगी। इसमें दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज होगा। पहले से निर्मित सड़क की री-सर्फेसिंग भी की जाएगी। सर्विस रोड की ड्रेन के साथ मुख्य ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में छह महीने का समय लगेगा।
इस सड़क के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच नॉलेज पार्क 1, 2 और 3 तक पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही, हिंडन नदी पर बन रहे पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।