Report By-Amit Raj Pal Deoria (UP)
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र एक वार्ड का युवक ग्राम सभा चनुकी में आर्केस्ट्रा संचालक का कार्य करता है।चनुकी में स्थित आर्केस्ट्रा में काम कर रही दो नर्तकियों दो साल से एक दूसरे के साथ रहती थी।
दो एक दूसरे के इतने करीब आयी की एक दूसरे को अपना दिल दे बैठी और मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी मंदिर में एक दूसरे से शादी रचा ली।इश्क जब परवाना चढ़ता है तो फिर वह किसी की भी नहीं सुनता ऐसा ही हुआ है।
चनुकी में रहने वाली दो लड़कियों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने फिल्मी स्टाइल में शादी तक रचा ली। अब उन्हें किसी की परवाह नहीं वह एक दूसरे के साथ ही जीना चाहती हैं।अगर किसी को इसमें परेशानी है तो दोनों का साफ-साफ कहना है कि हमें जिंदगी के ही बंधन से मुक्त कर दो लेकिन रहेंगे तो हम साथ ही रहेंगे।
लार थाना क्षेत्र के एक वार्ड निवासी युवक ग्राम सभा चनुकी में आर्केस्ट्रा का संचालन कराता है।आर्केस्ट्रा में कार्य कर रही जयश्री राउल 28 वर्ष निवासी विशाल लक्ष्मीपुर साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल व राखी दास 23 वर्ष अक्षयनगर रिफ्यूजी कालोनी साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल करीब दो साल से एक दूसरे के साथ पति पत्नी के तरह रहती थी। दोनों को प्यार का नशा ऐसा चढ़ा की सोमवार को मझौली राज में स्थित भगड़ा एक दुसरे के साथ शादी रचा ली।
जयश्री राउल ने बताया कि बहुत दिनों से हम लोग शादी करना चाहते थे। हम लोग भाटपाररानी तहसील से नोटरी ब्यानहल्फ़ी भी बनवा कर लाये है। शादी करने के लिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में कुछ दिन पूर्व गए थे लेकिन वहां के पुजारी जी कहे कि डीएम से अनुमति लेकर आओ तब यहा शादी होगी।
हम लोग परेशान थे लेकिन आज भगड़ा भवानी मंदिर में शादी कर जन्मों जनम तक एक दूसरे के साथ रहने की कसम खा लिए।समलैंगिक विवाह को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।