• Tue. Apr 22nd, 2025

₹460 तक पहुंचेगा यह स्मॉलकैप स्टॉक! Motilal Oswal ने दी खरीदारी की सलाह, एक्सपोर्ट से मिलेगा बढ़ावा

Report By : ICN Network

बाजार में जारी तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल ने एफएमसीजी सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक LT Foods को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है और ₹460 का टारगेट प्राइस सेट किया है।

बीते एक साल में इस स्टॉक ने 125% तक का रिटर्न दिया है। एक्सपोर्ट ग्रोथ और मजबूत फंडामेंटल के चलते इसे अच्छा निवेश विकल्प माना जा रहा है। निफ्टी 50 भी 22,800 के स्तर को पार कर चुका है, जिससे बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है।

मोतीलाल ओसवाल ने एलटी फूड्स (LT Foods) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 29% का अपसाइड दिखा सकता है। एलटी फूड्स का शेयर मंगलवार को 358 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बुधवार को यह बीएसई पर लगभग 3% चढ़कर 366 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में शेयर में 5% की गिरावट आई है। पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 12.59% और 14.07% गिरा है। हालांकि, स्टॉक ने एक साल में 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 451 रुपये और 52 वीक लो 160 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 12,763 करोड़ रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारत में कंजम्प्शन लगातार बढ़ रहा है और सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) हटा दिया है, जिससे निर्यात में तेजी आने की संभावना है।

ब्रोकरेज का मानना है कि LT Foods की 66% आय निर्यात से आती है, जिससे कंपनी को बेहतर मार्जिन मिलेगा। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही से कंपनी को कम लागत वाली इन्वेंट्री का फायदा मिलेगा।

मोतीलाल ओसवाल ने अनुमान लगाया है कि FY25-27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट क्रमशः 14%, 19% और 25% CAGR से बढ़ सकता है। इस आधार पर, शेयर का वैल्यूएशन 17 गुना रखते हुए ₹460 का टारगेट प्राइस तय किया गया है और BUY रेटिंग बरकरार रखी गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *