सामाजिक संस्था रीग्नाइट इंडिया फाउंडेशन की ओर से आज मतदाता दिवस के अवसर पर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में संस्था ने उन विद्यार्थियों को भी साथ जोड़ा, जो स्वेच्छा से समाज सेवा के लिए आगे आए। संस्था की संस्थापिका पुष्पा गौड़ ने बताया कि जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए टीम ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शहर की विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया। मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान से लेकर वोट की चोट जैसे कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।