• Sun. Jul 7th, 2024

UP-बिजनौर में मदरसा प्रबन्धक ने की प्रतियोगिता आयोजित ,मदरसा बच्चो को किया सम्मानित

यूपी के बिजनौर में मदरसे में पढ़ने वाले फर्स्ट और सेकंड डिवीजन आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया है।सभी बच्चों को कहा की अपनी पढ़ाई को अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़ा करे।गांव किरार खेड़ी के मदरसा इस्लामिया अरबिया जामिया उल उलूम में फर्स्ट एंड सेकंड डिवीजन आने पर बच्चों को शील्ड और मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दे की हर वर्ष होने वाले इम्तिहान में बच्चे अपनी मेहनत और लगन से इम्तिहान को पास करते हैं! इसी तरह इस वर्ष भी मदरसा इस्लामिया अरबिया जामिया उल उलूम मे बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है।वही मदरसे के सेक्रेटरी हाफिज मोहम्मद इस्माइल कारी अहमद.हाफिज मोहम्मद नाजिम.व मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती फैजान ने मदरसे में सम्मानित प्रोग्राम कराया जिसमें धामपुर से आए मौलाना असलम ने अपना बयान पेश किया।

मौलाना ने बयान पेश करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों से दरख्वास्त की है कि अपने बच्चों को कुरान हाफिज बनाने की कोशिश करें वही प्रोग्राम को मुफ्ती इफ्तिखार ने दुआ कराकर समाप्त किया प्रोग्राम में रहे कारी अखलद.कारी इंतखाब.कारी कमरुल इस्लाम, कारी अब्दुल अलीम मास्टर अथर मदरसा के छोटे बड़े बच्चे भी शामिल रहे !फर्स्ट डिवीजन लाने वाले मोहम्मद जीशान.हाफिज मोहम्मद अदनान.मोहम्मद आरिश. मोहम्मद मुनीर.मोहम्मद दानिश.मोहम्मद उबैदुर रहमान. मोहम्मद शाबान.मोहम्मद आसिफ.आफिया.शहजादी मोहसीना.अल्फिशा.शगुफ्ता.गुलअफशा.शामिल रहे!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *