• Thu. Jan 29th, 2026

संगम घाट पर विदेशी श्रद्धालु महाकुंभ का अनुभव करते हुए शॉट्स और जानकारी लेते दिखे

Report By : ICN Network
संगम घाट पर इन दिनों देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर सुबह-सुबह साउथ कोरिया से आए यूट्यूबरों का एक दल अपनी कैमरे की नजर से इस अद्भुत आयोजन को कैद करता नजर आया। उन्होंने घाट पर उमड़े श्रद्धालुओं और धार्मिक गतिविधियों के विशेष शॉट्स कैमरे में कैप्चर किए

वहीं, जापान से आए पर्यटक महाकुंभ में उमड़े विशाल जनसैलाब को देखकर उत्सुकता से स्थानीय गाइडों से इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी प्राप्त करते दिखे। यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति का परिचायक है, बल्कि विश्वभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है

संगम घाट पर श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है। देश के कोने-कोने से आए लोग पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना के लिए यहां एकत्रित हो रहे हैं। विदेशी पर्यटक भी इस भव्य आयोजन की महत्ता को जानने और इसका हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं

महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय परंपराओं और अध्यात्म का ऐसा उदाहरण है, जो न केवल भारतीयों को, बल्कि विदेशियों को भी आकर्षित करता है। साउथ कोरियाई यूट्यूबर्स के दल ने घाट की जीवंतता और सांस्कृतिक पहलुओं को अपने वीडियो में कैद किया, जो महाकुंभ को एक वैश्विक मंच पर ले जाएगा

जापानी पर्यटकों ने स्थानीय गाइडों से महाकुंभ के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को समझने में रुचि दिखाई। इस प्रकार, महाकुंभ का यह पर्व न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बन गया है

संगम घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और विदेशी मेहमानों की उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)