• Mon. Jan 20th, 2025

महा कुम्भ 2025: डोम सिटी बुकिंग में किराए और उलझनों से पहले जानें ये खबर

Report By : ICN Network
इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रही डोम सिटी मेला क्षेत्र का बड़ा आकर्षण बन गई है। इसे अरैल के सेक्टर 24 में पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस तैयार कर रही है। यहां रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को ये डोम सिटी महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसा एहसास कराएगी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में डोम सिटी में कॉटेज या डोम बुक कराने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए कुछ जरूरी जानकारियां हैं। बुकिंग प्रक्रिया में कई शर्तें हैं, खासकर स्नान तिथियों के दौरान। आम दिनों में आप एक रात के लिए बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन स्नान तिथियों पर तीन रात की बुकिंग अनिवार्य होगी। उदाहरण के लिए, 13 और 14 जनवरी के स्नान के लिए चार रात की बुकिंग होगी (12 से 14 जनवरी तक)। इसी तरह, 29 जनवरी और अन्य स्नान तिथियों पर भी तीन रात की बुकिंग जरूरी होगी

साइट्स के बीच बुकिंग रेट में बड़ा अंतर है। ईवोलाइफ की साइट पर तीन रात के लिए दो लोगों के डोम की बुकिंग 3,57,540 रुपये में होगी, जबकि मेक माई ट्रिप पर यह 2,60,884 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, सुइट कॉटेज के लिए ईवोलाइफ पर 1,98,594 रुपये चुकाने होंगे, जबकि मेक माई ट्रिप पर यह रेट 1,86,678 रुपये रहेगा। कुछ ट्रैवल साइट्स ने इस प्रक्रिया में रियायत की बात कही थी, लेकिन बुकिंग शुल्क में अभी भी अंतर मौजूद है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *