Report By-Ankit Srivastav NCR Netwok
यूपी के गौतम बुध नगर में शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने ओम स्वीट्स से अपनी गुर्जर समाज की भिक्षा यात्रा का शुभारंभ किया जहाँ भाजपा नेता वेद नागर चमन नागर व दीपक नागर जी ने इकत्तीस हजार रुपये का दान देकर भिक्षा यात्रा आरम्भ करवाई।इसके बाद गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने ग्राम अच्छेजा में दर्जनों लोगों के घर भिक्षा मांगी । पुरे गाँव में महाराज जी के आने का उत्साह अलग दिखायी दिया गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओर आश्वासन दिया की नरसिम्हा नन्द सरस्वती महाराज के साथ है अजय प्रधान ने कहा हिन्दूओ को महाराज जी व डासना मन्दिर से जूड़ने की आवश्यकता है महाराज के साथ पुरे गाँव अचछैजा का एक एक व्यक्ति खड़ा है आगे भी जरुरत पड़ी हर तरह का सहयोग करेंगे केसर नागर ने भिक्षा देते हूये कहा महाराज जी आपने हिन्दू समाज को जगाने का काम किया जितेंद्र नागर ने भिक्षा देते हूये कहा महाराज जी आपका सम्मान पुरी दुनिया करती है आप ने सोते समाज को जगाया है ग्यारह दिन तक महाराज गुर्जरों के गाव गाँव भिक्षा माँगेगे कल डेरी स्कीनर व डेरी मचछा में कार्यक्रम रहेगा। साथ में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।