• Wed. Jan 28th, 2026

UP-लखीमपुर खीरी में महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

यूपी के लखीमपुर खीरी में रामलीला मेले के साथ कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के सातवें दिन खेल के मैदान पर दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। जिसमे मऊ व बलिया की टीमें विजयी रही। राजा प्रताप सिंगाही के खेल मैदान पर चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट का पहला मैच डीएफए बहराइचऔर मऊ के बीच खेला गया। दोनों टीमें मैच में एक दूसरे के ऊपर हावी रही। पहले हाफ में खेल के 12वें मिनट पर मऊ के खिलाड़ी हजला ने पहला गोल मार कर अपनी टीम को 1-0 से जीत का सेमीफाइनल में पहुंच गई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)