Shirdi : PM नरेंद्र मोदी आज पुरे दिन महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे । तकरीबन पुरे 5 साल बाद PM मोदी ने शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। वह राज्य में आज 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं। इसके बाद आज ही वह गोवा के लिए रवाना होंगे। वहीं, गोवा में शाम 6.30 बजे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नजर आए। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस भी साथ रहे। पीएम मोदी ने मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया , साथ ही इसके बाद पीएम मोदी ने नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया। कॉम्प्लेक्स की आधारशिला पीएम ने अक्टूबर, 2018 में रखी थी। पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे।
पांच साल पहले शिरडी आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में भी पांच राज्यों का चुनाव होना था और इसके पहली भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी आए थे। 19 अक्टूबर 2018 को पीएम ने साईं बाबा के दर्शन कर उनकी पूजा की थी। साथ ही, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी थी, जिनमें से कई परियोजनाएं बन कर तैयार हो गई हैं। पीएम मोदी ने श्री साईबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक चांदी का सिक्का भी जारी किया था।