हमीरपुर के लालपुरा थाना क्षेत्र के कलौलीजार गांव में एक घर के 7 सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार घर में बने रिफाइंड तेल से समोसे खाकर पांच बच्चों सहित जो परिजन की बिगड़ी हालात अचानक सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गए देर रात सभी को उपचार के लिए छानी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बताने पूरा मामला हमीरपुर जनपद के लालपुर थाना क्षेत्र के करौली जार का है जहां पर देर रात को अचानक एक ही परिवार के साथ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने से गांव में खलबली मच गई। गांव की ही एक दुकान से रिफाइंड तेल के बने समोसे खाकर पांच बच्चों सहित दो परिजनों की हालत बिगड़ गई। जिनको आनंद-फानन में सीएससी छानी पर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने से एक ही परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। वही डॉक्टर की माने तो सभी का उपचार किया जा रहा है। वही एक पंचवर्षीय की बच्ची की तबीयत गंभीर बताई जा रही है।