• Tue. Mar 25th, 2025

मेरठ हत्याकांड: तंत्र-मंत्र का कनेक्शन? साहिल ने मुस्कान को किया वश में!

Report By : ICN Network

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें हत्या के तार तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े होने की बात कही जा रही है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में गहरी आस्था रखने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार और पड़ोसियों ने इसे हत्या का मुख्य कारण बताया है।

परिवार का दावा: तांत्रिक अनुष्ठान के कारण हुई हत्या
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मां रेणु देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान बड़ी वजह हो सकता है। उन्होंने कहा, “मुस्कान और साहिल दोनों ही तंत्र-मंत्र में लिप्त थे और इसी के चलते उन्होंने मेरे बेटे को मार डाला।” मुस्कान के माता-पिता, कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया कि साहिल ने अंधविश्वास के जरिए मुस्कान को पूरी तरह से अपने वश में कर लिया था।

साहिल के तंत्र-मंत्र से प्रभावित हुई मुस्कान?
सौरभ की मां का दावा है कि साहिल की तांत्रिक क्रियाओं का मुस्कान के मानसिक संतुलन पर गहरा असर पड़ा, जिससे वह अपनी छह साल की बेटी पीहू से भी दूर होती जा रही थी। मुस्कान के माता-पिता का आरोप है कि साहिल ने उसे नशे की लत लगा दी और पूरी तरह अंधविश्वास में जकड़ लिया।

साहिल का रहस्यमयी व्यक्तित्व
पड़ोसियों ने बताया कि साहिल अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था, जिन पर ‘महाकाल’ लिखा होता था। उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के टैटू बने हुए थे।

अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा था कमरा
स्थानीय लोगों के अनुसार, साहिल के कमरे में कई डरावनी और रहस्यमयी तस्वीरें लगी थीं, जिनमें ड्रैगन जैसी आकृतियां भी शामिल थीं। एक पड़ोसी ने बताया, “कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल सिर्फ बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर निकलता था और ज्यादातर समय कमरे की लाइट बंद रखता था।”

इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है और सभी दावों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *