• Mon. Mar 10th, 2025

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर में सांसद डिंपल यादव का रोड शो, इकरा हसन और प्रिया सरोज साथ रहेंगी

Byadmin

Jan 30, 2025 #India, #latest news
Report By : ICN Network
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों का लगातार दौरा चल रहा है. आज सासंद डिपंल यादव रोड शो करने के लिए अयोध्या पहुंच गई हैं.  अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को आएंगे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) को हराने के लिए खुद चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। मिल्कीपुर उपचुनाव की गर्मी और सियासी हलचल को बढ़ाने के लिए सपा सांसद डिंपल यादव ने 30 जनवरी को रोड शो किया, जो अब अयोध्या पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए अयोध्या आएंगे।

डिंपल यादव ने महर्षि वामदेव आश्रम में भगवान शिव के मंदिर में पूजा की और फिर अपने रोड शो की शुरुआत की। यह रोड शो कुमारगंज महर्षि वामदेव आश्रम से खंडासा रोड के संत भीखादास के आश्रम तक जाएगा। इस रोड शो में डिंपल यादव के साथ सपा सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज और विधायक रागिनी सोनकर भी शामिल हो रही हैं। सपा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर इकरा हसन के साथ डिंपल यादव का चुनावी प्रचार

3 फरवरी को अखिलेश यादव मिल्कीपुर आएंगे और पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में जनसभा करेंगे। यह जनसभा प्रचार के अंतिम दिन आयोजित की जाएगी, जब चुनावी प्रचार खत्म हो जाएगा। अखिलेश यादव की इस जनसभा से पार्टी को उम्मीद है कि वह अपनी सबसे बड़ी जनसभा आयोजित करेंगे, जो मिल्कीपुर के पांच नंबर ट्यूबवेल-इनायतनगर के पास होगी। सपा इस जनसभा को सीएम योगी की जनसभाओं से ज्यादा भीड़ जुटाने की चुनौती के रूप में देख रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भी मिल्कीपुर में प्रचार किया है। 23 जनवरी को उन्होंने पलिया मैदान में जनसभा की थी, और अब एक बार फिर 31 जनवरी को वह मिल्कीपुर में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम आएंगे। इस उच्च-प्रोफाइल सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, और राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ती जा रही हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *