• Mon. Jul 1st, 2024

कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा ने की लखनऊ पार्टी कार्यालय में की बैठक, दलित और पिछड़ों ने कांग्रेस को दिया वोट इसपर हुई चर्चा

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)

जनादेश के बाद बहुत सारी रिपोर्ट के आधार पर आज समाज के अलग-अलग तबके के बुद्धिजीवी और जो हमारी पार्टी के नहीं है लेखक है सामाजिक लोग उनके साथ आज बैठक की गई ।

दलितों पिछड़ों का जो आंकड़ा आया है उसमें यह बात सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी को दलितों पिछड़ों ने बढ़-चढ़ कर वोट दिया है उसी को लेकर विचार विमर्श हो रहा है।और इस बैठक के बाद जो कुछ भी बैठक में आज बातें होंगी जो चर्चा की जाएगी वह सब ऊपरी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ लोगों को बताया जाएगा

हम सरकार नहीं बना पाए हैं लेकिन राहुल गांधी की जीत हुई है कांग्रेस पार्टी 1989 में बहुत मजबूत थी एक बार फिर 2024 में वैसे ही स्थिति बनी है

राष्ट्रीय नेतृत्व उसका जो एजेंडा फिक्स किया वह चुनाव में एजेंडा बन गया राहुल गांधी का डर है जो संविधान बदलने की बात कर रहे थे मोदी जी आज उसी संविधान के आगे हाथ जोड़ खड़े हैं बदलाव हो चुका है

मोदी सरकार 2 साल के अंदर सरकार गिर जाएगी कांग्रेस पार्टी इन दो सालों में और बेहतर करें ताकि हम सत्ता में वापस आ सके आगे की रणनीति हमारी रहेगी जनता के मुद्दों पर लड़ते रहेंगे

जाति जनगणना नीतीश कुमार ने बिहार में लागू किया था अब क्या मोदी सरकार का हिस्सा है तो क्या जाति जनगणना कराएंगे चंद्रबाबू नायडू बहुत अच्छा समर्थन मिला मुसलमान का आंध्र प्रदेश में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को 4% आरक्षण का वादा किया है अब केंद्र में गए हैं तो अल्पसंख्यक समुदाय को 4% का आरक्षण जो राज्य में दे रहे हो केंद्र में भी दिलवाएं ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *