Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
जम्मू में यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में कानपुर जवाहर नगर निवासी दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे। इलाज के लिए दिनेश हैलट अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने के कारण उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। केजीएमयू से भी निराश होकर दिनेश को वापस लौटना पड़ा।घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने दिनेश से मिलकर व्यक्तिगत रूप से 20,000 रुपये की आर्थिक मदद की ताकि वह AIIMS दिल्ली जाकर अपना इलाज करा सकें। विधायक ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक मदद का अनुरोध भी किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार हर तरह से फेल है, ना आतंकी हमला रोक पाई, ना आतंकी हमले में घायल दिनेश का इलाज करा पाई। भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक पूरी तरह निष्क्रिय हैं। जनता पर ध्यान देने की बजाय वे दूसरे पार्टी नेताओं को लाने में ज्यादा व्यस्त हैं। गरीब आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।