समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी जाजमऊ थाने से आगजनी कांड में सजा काट रहे है। और जैसे जैसे फैसले की तारिक नजदीक आ रही है। वैसे वैसे तारिख पर तारीख मिल रहे है इसी बीच वादनि नजीर फातिमा और उनकी बेटी कनीजा ने आरोप लगाए है की उनको और उसके परिवार को विधायक इरफान सोलंकी के लोग धमकी दे रहे है। वही इसी बात का खण्डन करने के लिए विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम और माता ने अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के चैंबर में प्रेस वार्ता कर आरोपों को सिरे से नकार दिया है।विधायक की पत्नी नसीम का कहना है।की उनके पति इरफान सोलंकी का 30 सालो का राजनैतिक सफर है।और जो उनके ऊपर आरोप लगे है वो बेबुनियादी है। उनके परिवार की तरफ से किसी ने धमकी नही दी है। इसकी जांच करा ली जाए साथ ही दोनो पक्षों के मोबाइलों की सीडीआर जांच करा ली जाए।अगर दोषी है तो कार्यवाही के लिए तैयार है। जब पूरे कानपुर शहर में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है।वही इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित का कहना है न्याय में चल रहे वाद प्रक्रिया में उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है की उनको न्याय मिलेगा भले ही देर से मिले लेकिन उनके पक्ष में न्याय मिलेगा।