Report By : Ankit Srivastav (Sports News)
मोहम्मद शमी को जब भारत की राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया तो पूरा क्रिकेट जगत खुशी से झूम उठा जहां विराट कोहली से लेकर शिखर धवन मोहम्मद कैफ से लेकर उमेश यादव सिराज तक अन्य साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से बेहद खास अंदाज में बधाइयां दी हैं तो आखिर कैसे समी के लिए लगा है बधाइयों का तांता आखिर किस किस खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी को इस उपलब्धि की बधाई दी किंग कोहली ने कैसे उनके अर्जुन अवार्ड पर उन्हें कंग्रॅजुलेशंस कहा, मोहम्मद शमी की उपलब्धि पर उनके सभी साथी खिलाड़ियों के रिएक्शन तो हम आपको दिखाएंगे ही तो सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहिए।
33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए साल 2023 लाजवाब रहा. साल के आखिरी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में तो उन्होंने धूम ही मचा दी. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 24 विकेट चटकाए थे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.वनडे विश्व कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सिफारिश की थी।
इसके बाद ही वर्ल्ड कप के इसी प्रदर्शन का पुरस्कार उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के रूप में मिला है तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शमी ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए हैं उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से नवाजा गया राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया पिछले साल कोई भी क्रिकेटर इस अवॉर्ड के लिए नामित नहीं था लेकिन इस बार शमी ने यहां अपनी जगह बनाई शमी के साथ ही 23 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Congratulations @MdShami11 bhai on receiving such a great honour! Very well deserved 👏 So happy and proud of you! 🇮🇳🙌 pic.twitter.com/FeusrTPOI2
9 दिसंबर 2024 सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति भवन में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई जहां मोहम्मद शमी ने अपने करियर की यह सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की इसके बाद तो वह बेहद भावुक हो गए थे उनकी आंखें नम थी तो वहीं इसके बाद तो उनके लिए बधाइयो की बाढ ही आ गई जहां उनके साथी खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरीके से उन्हें बधाइयां दी।
सबसे पहले तो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर उनके पब्लिश किए गए वीडियो के कमेंट में लिखा – ” मुबारक हो लाला ” इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी के लिए तालियां बजाते हुए इमोजी भी पोस्ट किया और साथ ही एक दिल का इमोजी भी उनके सम्मान में लगा दिया विराट का यह अंदाज लाखों लोगों को पसंद आया तो वहीं इसी कमेंट सेक्शन में शिखर धवन ने भी मोहम्मद शमी को बधाई देते हुए उनके लिए दिल और तालियां बजाते हुए कई सारे इमोजी लगाए और कांग्रेचूलेशंस भाई लिखते हुए उन्होंने मोहम्मद शमी को दिल से शुभकामनाएं दी।
उनके अलावा मोहम्मद शमी के साथी मोहम्मद सिराज ने मोहम्मद शमी के लिए खास पोस्ट अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा कि – ” यह एक बहुत ही गर्व का मूवमेंट है जो समी भाई डिजर्व भी करते थे आपको बहुत-बहुत बधाई हो समी भाई अर्जुन अवार्ड पाने के लिए “.. वही इरफान पठान ने लिखा – “मोहम्मद शमी को ढेर सारी बधाइयां इतना बड़ा अर्जुन अवार्ड आपके नाम जो हुआ है आप सच में इसके हकदार थे “
जी हां दोस्तों इसके अलावा भी ढेर सारे बधाई संदेश मोहम्मद शमी के लिए निकल कर आए हैं लेकिन अब आपको क्या लगता है कि मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाना चाहिए या नहीं हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसे ही शानदार खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद।