• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: 100 से अधिक झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर-44 में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गईं झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की गई है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से 100 से भी अधिक झुग्गियां बनाकर यहां पर मादक पदार्थ बेचने व रखने के अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था।
सुशांत लोक थाना क्षेत्र में कन्हई कॉलोनी से सेक्टर-44 में करीब पांच एकड़ सरकारी भूमि (एचएसवीपी) पर अवैध रूप से कब्जा करके 100 से अधिक झुग्गियों बनाई गई थीं। इन झुग्गियों में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा था। पुलिस ने इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित करके रिपोर्ट बनाई थी।
मंगलवार को डीटीपी अधिकारी आरएस भाट, सुशांत लोक थाना के प्रभारी निरीक्षक अमन सिंह, सेक्टर-43 अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा और एचएसवीपी के अधिकारियों के सहयोग से सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।
पुलिस के अनुसार इन झुग्गियों में पहले एक अपराधी किस्म का आरोपी तपस पुरूई उर्फ जगबंधु पुरूई उर्फ जगत उर्फ टुंडा निवासी मानिकतला जटारपुर गांव, नोदिया (पश्चिम बंगाल) वर्तमान निवासी झुग्गी सेक्टर-44 रहता था। आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी बना रखी थी। वह मादक पदार्थ बेचने, अवैध हथियार रखकर अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा था। आरोपी तपस पुरूई पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध हथियार रखने व अवैध मादक पदार्थ बेचने के तहत सेक्टर-40 थाना, सेक्टर-53 थाना, सुशांतलोक थाना में 13 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )