• Mon. Jan 20th, 2025

हैंडसम बॉलीवुड अभिनेता ने खलनायक बनकर 400 करोड़ की बॉक्स ऑफिस सफलता हासिल की

Report By : ICN Network
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे हैंडसम और लंबे-चौड़े एक्टर हैं, जिन्हें खलनायक के किरदारों में फैंस बहुत पसंद करते हैं. 6 साल पहले उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी खलनायकी दिखाई कि सिनेमाघरों में फिल्म की धूम मच गई थी. कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिकॉर्ड बनाया था

सिम्बा’ साल 2018 में रिलीज हुई एक्शन से भरपूर एक कॉप ड्रामा फिल्म थी. इसमें रणवीर सिंह ने हीरो का रोल निभाया था. सारा अली खान फीमेल लीड रोल में दिखी थीं. वहीं. आशुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. यह मूवी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी

इस फिल्म में विलेन कोई और नहीं, बल्कि सोनू सूद थे. उन्होंने खूंखार खलनायक ध्रुवा यशवंत रानाडे का किरदार निभाया था. सोनू सूद ने अपनी दमदार खलनायकी से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. परफॉर्मेंस के मामले में सोनू सूद ने रणवीर सिंह को कांटे की टक्कर दी थी

‘सिम्बा’ फिल्म की कहानी एक करप्ट पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मकसद सिर्फ पैसे कमाना है. इस बीच एक ऐसी घटना होती है, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. वह ईमानदार बन जाता है और पुलिस की असली ड्यूटी निभान का फैसला करता है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *