Report By : Sameer Awasthi , Chatarpur (MP)
Chatarpur : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के करीबी सलमान खान की दर्दनाक मौत से प्रदेश में बड़ा बवाल हो गया था। आपको बता दे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के आरोप लगाए थे , जिसको लेकर खजुराहो थाने में अरविंद पटेरिया सहित करीब 20 लोगों पर धारा 302 .307 के तहत हुआ था मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को खजुराहो परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
इस दौरान मृतक सलमान खान का खजुराहो थाने के सामने शव रखकर धरना दिया गया था छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद रविवार की दोपहर को धरना समाप्त कर दिया गया है साथ ही दिग्विजय सिंह ने बताया अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है पुनः आंदोलन किया जाएगा दिग्विजय सिंह अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
Digvijay Singh, Congress Former Chief Minister