मुंबई में एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके से 30 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया, जिसकी पहचान बिलकिस बेगम उर्फ सिरमिया अख्तर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह बिना पासपोर्ट, वीजा और अन्य वैध इमिग्रेशन दस्तावेजों के मुंबई में रह रही थी।
जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला को पहले भारत से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा चुका था, लेकिन इसके बावजूद वह दोबारा अवैध तरीके से भारत में दाखिल हो गई। ATS को खुफिया सूचना मिलने के बाद कफ परेड पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा गया और महिला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने महिला की तलाशी महिला पंच की मौजूदगी में ली। इस दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें बांग्लादेशी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की तस्वीरें और जानकारी मिलीं। मोबाइल को डिजिटल साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया गया है।
इसी बीच, कोलाबा पुलिस ने नागपाड़ा इलाके से 38 वर्षीय जुलेखा जमाल शेख को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाओं को अगस्त 2025 में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश भेजा गया था, लेकिन वे सीमा क्षेत्र के जंगलों का सहारा लेकर दोबारा भारत में घुस आईं।
पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे दोबारा भारत में कैसे दाखिल हुईं और उनके संपर्क किन लोगों से थे।