• Tue. May 20th, 2025

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देश का पहला डिजिटल लाउंज शुरू

Report By : ICN Network

मुंबई के प्रमुख रेलवे स्टेशन मुंबई सेंट्रल पर देश का पहला डिजिटल लाउंज शुरू किया गया है। यह नया लाउंज यात्रियों और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक सहकर्मी कार्यस्थल (co-working space) की तरह काम करेगा। पश्चिम रेलवे ने यह सुविधा स्टेशन सुधार परियोजना के तहत स्थापित की है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और गैर-किरायेदार राजस्व बढ़ाना है।

यह डिजिटल लाउंज लगभग 1,712 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है और पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि वे अपने काम या मनोरंजन के लिए ऑनलाइन रह सकें। साथ ही, लाउंज में चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, प्रिंटिंग और स्कैनिंग जैसी ऑफिस सुविधाएं भी दी गई हैं। यहाँ सेल्फ-सर्विस वेंडिंग मशीनें भी मौजूद हैं, जिससे लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं आराम से प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो अपने ट्रेन आने या जाने तक के समय में व्यस्त रहना चाहते हैं। इससे वे अपना वक्त व्यर्थ न गंवाएं और आराम से काम कर सकें।

भारतीय रेलवे की यह पहल ₹947 करोड़ की स्टेशन सुधार योजना का हिस्सा है, जिसमें देश भर के प्रमुख स्टेशनों को आधुनिक और स्मार्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मुंबई सेंट्रल के इस डिजिटल लाउंज से लगभग ₹50 लाख का सालाना राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

पश्चिम रेलवे की योजना है कि आने वाले समय में इस तरह के डिजिटल लाउंज को अंधेरी, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी स्थापित किया जाएगा। यह कदम भारतीय रेलवे की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *