Report By: ICN Network
मुंबई से साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वडाला में रहने वाली 71 वर्षीय महिला को ऑनलाइन दूध ऑर्डर करने की कोशिश में भारी नुकसान झेलना पड़ा। ठगों ने उनके तीन बैंक खातों से कुल 18.5 लाख रुपये उड़ा लिए।
पुलिस के मुताबिक, अगस्त की शुरुआत में महिला ने एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए दूध मंगाने की कोशिश की थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने खुद को दूध कंपनी का कर्मचारी बताकर फोन किया और उन्हें एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही महिला का फोन हैक हो गया।
ठग ने फोन पर लंबी बातचीत के दौरान उन्हें कई बार व्यक्तिगत जानकारी भरने को कहा। महिला को संदेह होने पर उन्होंने कॉल काट दी, लेकिन अगले दिन फिर वही शख्स संपर्क में आया। कुछ दिन बाद जब महिला बैंक पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से पैसा गायब हो चुका है। जांच में सामने आया कि दो दिनों में उनके तीनों बैंक खातों से पूरी जमा-पूंजी निकाल ली गई।
कुल 18.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की साइबर ठगी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और संवेदनशील जानकारी साझा न करें।