Report By : ICN Network (Mumbai)
Holi 2025 : समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने होली और रमजान के जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर हो रहे विवाद पर कहा कि वह हर हाल में जुम्मे की नमाज पढ़ेंगे। अबू आजमी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि जब नमाज पढ़ने जाएं और कुछ होता है तो कोई जवाब न दें। उन्होंने कहा, “नमाज पढ़िए और घर जाइए क्योंकि सरकार भी इनकी है और पुलिस भी। कानून नाम की कोई चीज अब बची नहीं है। मेरे साथ क्या हुआ, सभी ने देखा है।”औरंगजेब पर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र विधानसभा से उनके निलंबन पर सपा नेता ने कहा कि देखिए, बात यह है कि किसी ने अचानक मुझसे सवाल पूछा और मैंने बस जवाब दे दिया। यह पहले से तय नहीं था, न ही मैंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन इस मुद्दे को इतना तूल दिया गया कि मुझे महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया, और उपमुख्यमंत्री मुझे देशद्रोही कह रहे हैं। मेरे खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबन के खिलाफ अदालत की शरण में जाने के बारे में पूछे जाने पर अबू आजमी ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे। दुनिया देख रही है कि उनके साथ किस तरह से अन्याय किया जा रहा है।