• Mon. Aug 18th, 2025

मुंबई में बारिश का कहर: अंधेरी, कुर्ला और लोखंडवाला जलमग्न, लोकल ट्रेनें लेट

Report By: ICN Network

मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है। शहर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं और ट्रैफिक घंटों तक जाम में फंसा रहा। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में अंधेरी सबवे, कुर्ला और लोखंडवाला शामिल हैं, जहां जलभराव से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देश की आर्थिक राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का असर दिख रहा है। कई रूट्स पर लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं, जिससे रोज़ाना यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, सिंधुदुर्ग जिले में सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *