• Sun. Jul 20th, 2025

ठाणे से कल्याण के बीच मौत का ट्रैक, सेंट्रल लाइन पर बढ़े हादसे

Report By : ICN Network

मुंबई की जान मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें अब डर का कारण बनती जा रही हैं। हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि सेंट्रल रेलवे रूट पर दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है, खासकर ठाणे से कल्याण के बीच का ट्रैक सबसे ज्यादा संवेदनशील साबित हो रहा है।

रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सेक्शन में हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इनमें ज़्यादातर हादसे प्लेटफॉर्म के बीच गिरने, तेज़ रफ्तार से ट्रैक पार करने, या चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान होते हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती भीड़, स्टेशन पर पर्याप्त व्यवस्था की कमी और यात्री सुरक्षा के प्रति लापरवाही इन घटनाओं का प्रमुख कारण है। कई लोग शॉर्टकट के चक्कर में अनधिकृत तरीके से पटरी पार करते हैं, जिससे जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं।

रेल प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान, चेतावनी संकेत और ऑडियो अलर्ट जैसी पहलें की जा रही हैं, लेकिन हादसों में कमी नहीं आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक यात्री खुद सतर्क नहीं होंगे, तब तक ये घटनाएं थमने वाली नहीं हैं।

मुंबई लोकल सिर्फ एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि लाखों लोगों की जीवन रेखा है। लेकिन यही रेखा अगर लापरवाही और अनदेखी के चलते मौत की रेखा बन जाए, तो यह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। जरूरत है सतर्कता, सिस्टम में सुधार और यात्रियों की जिम्मेदारी की।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *