• Tue. Jan 27th, 2026

वरुण धवन के ‘पुल-अप्स’ वीडियो पर मुंबई मेट्रो की चेतावनी, यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का मुंबई मेट्रो के कोच के अंदर पुल-अप्स करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद महा मुंबई मेट्रो ने सार्वजनिक चेतावनी जारी की है।

सोमवार को महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर अभिनेता को टैग करते हुए वीडियो साझा किया और यात्रियों को सावधान किया। मेट्रो प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के वीडियो के साथ एक स्पष्ट डिस्क्लेमर होना चाहिए था, जैसा एक्शन फिल्मों में दिखाया जाता है, ताकि लोग ऐसे स्टंट की नकल न करें।

वायरल वीडियो में वरुण धवन को मेट्रो कोच के अंदर लगे ग्रैब हैंडल्स से लटककर पुल-अप्स करते देखा गया। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये हैंडल यात्रियों को सहारा देने के लिए होते हैं, न कि लटकने या व्यायाम करने के लिए। भले ही कैमरे पर यह “कूल” या मनोरंजक लगे, लेकिन यह व्यवहार असुरक्षित है।

MMMOCL ने यह भी याद दिलाया कि इस तरह की हरकतें केवल खतरनाक ही नहीं, बल्कि गैरकानूनी भी हैं। मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के तहत मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या असुविधा पैदा करने वाले कृत्यों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में सजा के तौर पर कारावास भी हो सकता है।

मेट्रो प्रशासन ने अपने संदेश के अंत में कहा कि मेट्रो यात्रा का आनंद लें, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करें। “दोस्तों, साथ घूमिए-फिरिए, लेकिन लटकिए मत। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से सफर करें,” पोस्ट में लिखा गया।

इस मामले पर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर्स ने मेट्रो प्रशासन का समर्थन करते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन के नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए, चाहे वह आम नागरिक हों या सेलिब्रिटी। कुछ लोगों ने अभिनेता पर जुर्माना लगाने की मांग भी की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)