• Fri. Aug 29th, 2025

Mumbai-Nanded Vande Bharat: मुंबई-नांदेड़ यात्रा अब आसान! वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, कितने घंटे की सफर, कहां रुकेगी? जानें सब

Mumbai-Nanded Vande BharatMumbai-Nanded Vande Bharat
Mumbai-Nanded Vande Bharat: मुंबई और नांदेड़ के बीच अब यात्रा होगी और भी सुगम और शानदार! बहुप्रतीक्षित नांदेड़-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ आज, 26 अगस्त को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन 28 अगस्त से हजूर साहिब नांदेड़ से सुबह 5 बजे रवाना होकर दोपहर 2:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचेगी, जो 610 किलोमीटर की दूरी मात्र 9 घंटे 25 मिनट में तय करेगी। पहले जालना तक सीमित इस ट्रेन का विस्तार अब नांदेड़ तक हुआ है, जिससे यात्रियों का दो घंटे का कीमती समय बचेगा।

20 कोच (2 एग्जीक्यूटिव, 18 चेयर कार) वाली यह ट्रेन 1440 यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। इसमें ऑन-बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, टच-फ्री बायो वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत रीडिंग लैंप और यूवी लैंप युक्त एयर कंडीशनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (नांदेड़ से बुधवार, मुंबई से गुरुवार छोड़कर) चलेगी।

परभणी, जालना, छत्रपति संभाजी नगर, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे और दादर इसके प्रमुख पड़ाव होंगे। यह ट्रेन नांदेड़ के सचखंड साहिब गुरुद्वारे, जालना के राजूर गणपति मंदिर, घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग, अजंता-एलोरा गुफाओं और शिरडी जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ेगी, जिससे पर्यटन और तीर्थयात्रा को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा। रेलवे का मानना है कि यह सेवा मराठवाड़ा के विकास का नया द्वार खोलेगी, जो यात्रियों को गति, सुरक्षा और सुखद अनुभव का अनूठा संगम देगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *