Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
यूपी के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को यह कहकर तीन तलाक दे दिया कि मेरे पिता ने तीन निकाह किए है, मैं भी तीन निकाह करूंगा, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शौहर और ससुरालिजन उसको प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शौहर समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तहकिकात में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली हीना नाम की महिला ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसका निकाह 3 साल पहले हुआ था और निकाह के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे, आय दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी, हीना ने बताया कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता था और वह ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने पति के साथ मुंबई रहने चली गई, जहां कुछ दिनों बाद पति भी मारपीट करने लगा, जिसके चलते वह अपने दो साल के बेटे को लेकर वापस बांदा चली आई वही बांदा आने के बाद पति से बातचीत बंद थी, तभी कुछ समय बाद पति का फोन आया और फोन पर ही उसने तीन तलाक दे दिया, जब उसने तीन तलाक देने का कारण पूछा तो कहा की मेरे बाप ने तीन शादियां की है तो मैं भी अब तीन शादियां करूंगा और अब मुझे तुम्हारी आवश्यकता नहीं है।