Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
नगीना से सांसद चंद्रशेखर अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ितों से बातचीत की। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बात करते हुए रोने लगे, तो चंद्रशेखर भी भावुक हो गए। सांत्वना देकर उन्हें चुप कराया। कहा- हाथरस कांड के बाबा को यूपी के बाबा बचा रहे हैं। इसीलिए भोले बाबा पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
चंद्रशेखर ने पीड़ित छोटेलाल से हादसे के बारे में पूछा। उन्होंने कहा- प्रशासन ने कितनी मदद की? पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी कितनी देर में मिली? अभी तक क्या कुछ मदद मिली। रोते-बिलखते छोटेलाल के परिजनों ने बताया- हमें सिर्फ आश्वासन मिला है। हम कार्रवाई की मांग करते हैं।
चंद्रशेखर ने पिलखना गांव पहुंचकर हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से बातचीत की। इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे चंद्रशेखर से बात करते-करते रोने लगे। सांसद ने बुजुर्ग महिलाओं को गले लगाकर सांत्वना दी। बच्चों के सिर पर हाथरस रख दुलार करते हुए उन्हें चुप कराया। काफी देर तक माहौल गमगीन बना रहा। इस दौरान चंद्रशेखर भी भावुक हो गए।
चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए बोले हाथरस कांड के आरोपी बाबा को हमारे प्रदेश के बाबा ही बचा रहे हैं। एफआईआर में बाबा का नाम ही नहीं डाला गया है। ऐसी स्थिति में उसकी गिरफ्तारी की मांग ही नहीं की जा सकती है। स्पष्ट है कि सरकार बाबा को बचाना चाहती है।