• Tue. Mar 18th, 2025

छावा फिल्म ने औरंगजेब के प्रति लोगों में आक्रोश को बढ़ाया, विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह घटना और दंगे पहले से सुनियोजित लगते हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ जनता में गुस्सा बढ़ाया है। इसके बावजूद, सभी को राज्य में शांति बनाए रखनी चाहिए।

मंगलवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा पर विस्तार से बयान देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने ‘छावा’ फिल्म का उल्लेख किया और कहा कि इससे औरंगजेब के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दंगे पहले से योजनाबद्ध प्रतीत होते हैं। बावजूद इसके, महाराष्ट्र में अमन-चैन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

फडणवीस ने आगे जानकारी दी कि इस हिंसा के संबंध में कुल 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 11 पुलिस थानों के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए एसआरपीएफ की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 3 डीसीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।

सीएम ने बताया कि जब हिंसा हुई, उस समय घटनास्थल पर करीब 80 से 100 लोग मौजूद थे। हिंसा की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि इसमें एक क्रेन और दो जेसीबी समेत चार पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि 12 दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

इसके अलावा, हिंसा के बाद प्रशासन ने संभाजी नगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब की मजार की सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुकानों को बंद रखने की अपील की है, जबकि मजार पर आने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *