Report By-Anil Kumar Ghazipur (UP)
यूपी के गाज़ीपुर पहुँचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष स्वर्गीय होना अलग बात है लेकिन जिंदा रहने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य जरूरी सुविधाएं चाहिए और यह सभी सुविधाएं हम जिन्हें वोट देते हैं वह देते हैं ।सबको मरने के बाद स्वर्ग चाहता है लेकिन जीते जी कोई स्वर्गीय नहीं होना चाहता यदि मैं कहूं कि बस खड़ी है चलो सभी लोग स्वर्ग तो कोई जाना नहीं चाहता है।
2024 का चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल अपने तरकश के वाण छोड़ना शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक भागीदारी रथ की शुरुआत गाजीपुर जनपद से की गई जिसमें बाबू सिंह कुशवाहा जगह-जगह पहुंचकर लोगों के बीच अपनी पार्टी और अपने वोटरों का मन टटोल रहे हैं इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन में जाने को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है की सबको मरने के बाद स्वर्ग चाहता है लेकिन जीते जी कोई स्वर्गीय नहीं होना चाहता यदि मैं कहूं कि बस खड़ी है चलो सभी लोग स्वर्ग तो कोई जाना नहीं चाहता है सिर्फ मजबूरी में स्वर्गीय होता है आदमी। स्वर्गीय होना अलग बात है लेकिन जिंदा रहने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य जरूरी सुविधाएं चाहिए और यह सभी सुविधाएं हम जिन्हें वोट देते हैं वह देते हैं ऐसे में हम अपने लोगों से कह रहे हैं कि पूजा आराधना करें लेकिन धोखे में वोट मत दे देना।
बाबू सिंह कुशवाहा की राजनीतिक दल जन अधिकार पार्टी के द्वारा भागीदारी मोर्चा रथ निकाला गया है जो जाति जनगणना के सवाल पर जगह-जगह पहुंचकर लोगों के नब्ज टटोल रहा है इनका कहना है की आबादी को संपूर्ण भागीदारी जाति जनगणना के बाद ही मिल पाएगी इसके लिए उन्होंने भागीदारी यात्रा का आगाज किया है इस दौरान उन्होंने इंडिया या इंडिया में जाने के सवाल पर कहा कि अभी उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है यदि कोई पूछेगा तो हम आपको जरूर बताएंगे।
राम मंदिर के उद्घाटन का विपक्षियों के द्वारा विरोध के मामले सामने आने पर बाबू सिंह कुशवाहा किस करवट बैठेंगे इस पर उन्होंने कहा कि भगवान का मंदिर बन रहा है भगवान सबको आशीर्वाद देंगे तो हमें भी आशीर्वाद देंगे ऐसे में आशीर्वाद में यह मांगना की महंगाई कम हो जाए रोजगार और शिक्षा की व्यवस्था हो जाए।
इंडिया गठबंधन में लगातार मतभेद आने के सवाल कहां की बिना कांग्रेस के गठबंधन होगा ही नहीं लेकिन अभी कुछ राजनीतिक दल बारगेनिंग कर रही।